समस्तीपुर : जनहितैषी मांगों को लेकर वार्ड पार्षदों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन आमरण अनशन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 27 जनवरी 2026

समस्तीपुर : जनहितैषी मांगों को लेकर वार्ड पार्षदों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन आमरण अनशन

  • मुकेश कुमार मेहता, रवि कुमार, जावेद अकरम, अजहर मिकरानी, दुर्गा प्रसाद साह की 5 सदस्यीय टीम बैठा अनशन पर
  • अनशन के समर्थन में बुधवार को निकलेगा प्रतिरोध मार्च- वार्ड पार्षद

Ward-membar-protest-samastipur
ताजपुर/समस्तीपुर, 27 जनवरी (रजनीश के झा)। विगत 6 महीने में एक भी विकास योजना नहीं चलाने, आवास योजना के लाभूकों का राशि का भुगतान नहीं करने, आवास लाभूकों को 1 हजार रुपए के स्टाम्प पर ऐफिडेविट देने, नियम को ताक पर रखकर 25 लाख रूपए के लागत से कार्यपालक पदाधिकारी का विश्राम कक्ष बनाने के खिलाफ मंगलवार को 5 वार्ड पार्षद क्रमशः मुकेश कुमार मेहता, रवि कुमार, जावेद अकरम, अजहर मिकरानी, दुर्गा प्रसाद साह ने अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू किया। अनशन स्थल पर वार्ड पार्षद राजीव सुर्यवंशी की अध्यक्षता एवं वार्ड पार्षद अहमद रज़ा उर्फ़ मिन्टू बाबू के संचालन में सभा का आयोजन किया गया।


सभा को पार्षद अशोक कुमार, संतोष कुमार, दिनेश कुमार साह, अजय दास, अशोक राय, प्रमोद कुमार राय, विक्रम कुमार, कौशल सिंह, सुरज प्रकाश, आफताब आलम, मो० अशरफ, सुरेश कुमार राय, मो० रेयाज, मो० शमिम, मो० राजा, सुबोध राय समेत दिनेश राय, मनोज राय, रामबाबू राय, चंद्रशेखर कुमार राय, संजीत कुमार, रंजन कुमार, दयानंद दास आदि ने सभा को संबोधित किया। भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में माले नेता प्रभात रंजन गुप्ता, मकसुदन सिंह, प्रमोद साह, आइसा जिला सचिव सुनील कुमार सिंह आदि ने अनशन आंदोलन में पहुंचकर सक्रिय समर्थन देते हुए अधिकारियों को यथाशीघ्र मांग पूरा करने अन्यथा वार्ड पार्षदों के साथ मिलकर भाकपा माले ने आंदोलन तेज करने की घोषणा की। अनशन स्थल पर बड़ी संख्या में वार्ड पार्षद, क्षेत्र की जनता, भाकपा माले कार्यकर्ता, कार्यक्रम के मजिस्ट्रेट आदि मौजूद हैं।  कार्यपालक पदाधिकारी जुल्फेकार अली प्यामी आंदोलन के दौरान कार्यालय भी नहीं आये, इस पर आंदोलनकारियों ने आपत्ति व्यक्त की। अनशन जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं: