अन्ना ने उमा से मांगी माफ़ी, मगर क्यूँ ? - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 7 अप्रैल 2011

अन्ना ने उमा से मांगी माफ़ी, मगर क्यूँ ?

भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़े कानून बनाने की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर अनशन पर बैठे वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं गांधीवादी नेता अन्ना हजारे ने बीजेपी की पूर्व नेता उमा भारती से गुरुवार को माफी मांगी।

गौरतलब है कि बुधवार को धरना स्थल पर पहुंचीं उमा भारती को अन्ना हजारे के कुछ समर्थकों ने बैरंग वापस भेज दिया था, जिससे वह उनसे नहीं मिल पाईं थीं।

जंतर-मंतर पर मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान अन्ना हजारे ने कहा, ' कल (बुधवार को) मेरी बहन उमा भारती यहां आई थीं, लेकिन कुछ लोगों ने उन्हें लौटा दिया। ' अन्ना हजारे ने कहा, ' मुझे इससे काफी दुख पहुंचा और मैं उनसे क्षमा चाहता हूं। भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी इस प्रदर्शन में सभी लोगों को यहां बैठने का अधिकार है। '

उन्होंने कहा कि राजनेता यहां आ सकते हैं बशर्ते उन्हें मेरे मंच पर बैठने की बजाय भीड़ के बीच बैठना पड़ेगा। यह लोगों का आंदोलन है और इसको राजनीतिक रूप देना गलत होगा।

मतलब क्या निकाले इसका, अन्ना का नेतृत्व है और अन्ना चाहते हैं कि राजनेता इस आन्दोलन का हिस्सा बनें, अन्ना के समर्थक को इस से इनकार है ये कैसा विरोधाभास है ?

2 टिप्‍पणियां:

RadhaKannaujia13dastak ने कहा…

जनता उमाजी को नेत्री समझती है और हैं वो साध्वी, बस एक भ्रम हो गया था जनता को और कुछ नहीं.

Udan Tashtari ने कहा…

कुछ उचित सा नहीं लगा मामला...