बिहार : नेकी के लिए मिला इनाम में मौत भाई ने भाई को मारा गोली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020

बिहार : नेकी के लिए मिला इनाम में मौत भाई ने भाई को मारा गोली

brothers-killed-brother
अरुण कुमार ( बेगूसराय ) साहेबपुरकमाल में शराबी भाई ने मामूली विवाद में अपने ही सगे भाई और चाची को गोली मार दी।गंभीर रुप से घायल दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां हालत नाजुक बनी हुई है।घटना साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव की है।घायल की पहचान श्रीपुर निवासी कौशल कुमार और उसकी चाची बिछिया देवी के रुप में की गई है।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।बताया जाता है कि कौशल का भाई चंदन अक्सर शराब पीकर हंगामा करता था।आज भी चंदन शराब के नशे में हंगामा कर रहा था. भाई को हंगामा करता देख कौशल उसे समझाने गया पर वह उलटा भाई पर ही बरस पड़ा और उलझ गया बताबाती में शराबी भाई ने पिस्टल निकालकर गोली चला दी।गोली कौशल और उसकी चाची को गोली लगी फिलहाल शराबी भाई मौके से फरार हो गया है।


कोई टिप्पणी नहीं: