मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) प्रो शीतलाम्बर झा अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि देश के अन्नदाता किसान पिछले 62 दिनों से कृषि विरोधी तीनों काला कानून के खिलाफ आंदोलन कर रही ,आन्दोलन के दौरान लगभग 60 से ज्यादा किसानों का शहादत भी हो चुका है,लेकिन देश की केंद्रीय सरकार किसानों के विरुद्ध साजिश रचकर आन्दोलन को कुचलना चाहती है और अपने तथाकथित पूंजीपति मित्रों को मदद करने पर उतारू है आज किसान नेताओं पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है,लेकिन लाल किला पर तथाकथित उनके सर्मथकों द्वारा जो जघन्य अपराध किया उस पर मुकदमा दर्ज नही किया जा रहा जो निन्दनीय है,इन सभी मुद्दों को लेकर 30 जनवरी को किसानों के समर्थन में एवम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के पुण्यतिथि पर महागठबंधन द्वारा आयोजित मानव श्रृंखला को मधुबनी जिला कांग्रेस कमिटी पूर्णरूपेण समर्थन देगी एवम सभी स्तर पर मजबूत भागीदारी देगी। प्रो झा ने जिला कांग्रेस कमिटी के सभी पदाधिकारियों ,कार्यसमिति के सदस्यों, प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधियों, मोर्चा संगठन के साथियों,प्रकोष्ट के साथियों,बरिष्ट कांग्रेसजनों, कांग्रेस के सभी स्तर के साथियों एवम आमजन को आह्वान किया है कि 30 जनवरी को जिला कार्यालय से 11 बजे पहुचने का निर्देश दिया है,साथ ही 12 बजे से 1 बजे तक होने बाली मानव श्रंखला को सफल बनाया जा सके। साथ ही सभी प्रखण्ड के अध्यक्षों एवम उनके पदाधिकारी अपने अपने प्रखण्डों में बढ़चढ़ भाग लेंगे।
गुरुवार, 28 जनवरी 2021

मधुबनी : जिला कांग्रेस मानव श्रृंखला में करेगी मजबूत भागेदारी
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें