झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 09 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 9 मई 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 09 मई

पारा पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने ग्रामीणो को बांटा खाधान


jhabua news
पारा । कांेविड 19 कोरोना लाॅक डाउन के चलते जहा करिब 25 दिन से सभी तरफ बाजार बंद हे। वही गरिब तबके के लोगो को इस कारण काफि परेशनी का समाना करना पड रहा है। इसी परेशानी को समझते हुवे पारा पुलिस चैकि प्रभारी श्याम कुमावत ने पचास लोगो को  खाधान के पेकेट का वितरण किया। शनिवार को पारा पुलिस चैकी प्रभारी श्याम कुमावत एएसआई रमेश गेहलोत ने व स्टाफ ने एक बार फिर से साबित का दिया कि पुलिस मे भी मानवीय संवेदना कि कमी नही हे। गरिबो के दुख दर्द से जितना आम अदमी का वास्ता हे उतना ही पुलिस का भी हे। इस दर्द के वास्ते व मानीविय संवेदना के चलते पारा पुलिस ने अपने वाहन मे दाल चांवल के 50-50 पकेट रखे व निकल पडे ग्रामीण क्षेत्र के अंचल कि ओर राह मे जोभी जरुरत मंद दिखा तत्काल उसको एक पेकेट दाल व एक पेकेट चांवल का पकडा दिया। अंचल के लोग पुलिस के अचानक बदले हुवे इस रुप से आश्र्चाय चकित रह गए। पुलिस स्टाफ ने अपनी देनिक गस्ती के दोरान खाधान  दाल चांवल के 50 -50 पेकेट ग्राम रातिमाली झुमका व आम्बा मे लोगो को वितरण किए। पुलिस द्वारा किए गए इस कार्य कि सर्वत्र प्रसंसा कि जा रही हे।


भाजपा जिलाध्यक्ष के कार्यकाल के सफलतम एक वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा मंडल झाबुआ की ओर से किया गया सम्मान, सेवा सप्ताह-02 के तहत सद्गुरू गौषाला में गौ-माताआंे को करवाया आहार

  • ग्राम धरमपुरी में भाजपाईयों ने निःषुल्क मास्क का किया वितरण

jhabua news
झाबुआ। भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक के कार्यकाल के सफलतम एक वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा मंडल झाबुआ द्वारा भाजपा जिला कार्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन कर उनका सम्मान किया गया। साथ ही इस दौरान भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नायक का मिठाई खिलाकर मुंह मीठा भी करवाया। बाद भाजपा मंडल झाबुआ की ओर से लक्ष्मीनगर स्थित सद्गुरू गौषाला में सभी गौ-माताओं को आहार भी करवाया गया। दोपहर में समीपस्थ ग्राम धरमपुरी में भाजपाईयों द्वारा निःषुल्क मास्क का भी वितरण हुआ। जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि भाजपा जिला कार्यालय पर सर्वप्रथम भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नायक ने भारत माता, पं. दिनदयाल उपाध्याय एवं श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण बाद श्री नायक के जिलाध्यक्ष के सफलतम एक वर्ष 8 मई 2021 को पूर्ण करने पर उनका भाजपा जिला मंत्री संगीता पलासिया, जिला मीडिया प्रभारी श्री नाहर, भाजपा जिला कार्यालय मंत्री पं. महेन्द्र तिवारी, भाजपा मंडल झाबुआ अध्यक्ष अंकुर पाठक, महामंत्री जुवानसिंह गुंडिया, उपाध्यक्ष ओम भदोरिया एवं अमित शर्मा, कोषाध्यक्ष एवं पार्षद नरेन्द्र राठौरिया, सत्येन्द्र यादव, रतनी भगोरा आदि ने पार्टी का दुपट्टा पहनाकर एवं पुष्पामालाओं से अभिनंदन किया। बाद सभी ने उन्हें मिठाई खिलाकर मुंह भी मीठा करवाया।


151 किलो पोष्टीक सब्जियां खिलाई गई

बाद सभी भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा यहां से लक्ष्मीनगर स्थित सद्गुरू गौषाला पहुंचकर सेवा सप्ताह-02 के अतंर्गत सभी गौ-‘माता की पूजन करते हुए उन्हें आहार करवाया गया। कुल 151 किलो हरी सब्जियां खिलाकर पुण्य लाभ अर्जन किया। दोपहर मंे भाजपाईयों द्वारा समीपस्थ ग्राम धरमपुरी पहुंचकर यहां ग्रामीणजनों, विषेषकर बच्चों को निःषुल्क मास्क का वितरण कर कोविड के नियमांे के पालन हेतु समझाईष दी गई।


आबकारी विभाग ने कि 14 लिटर अवेध शराब जप्त


jhabua news
झाबुआ । लाकडाउन अवधि मे अवैध मदिरा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत झाबुआ जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु कलेक्टर झाबुआ सोमेश मिश्रा द्वारा सतत कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के पालन में मदिरा धारण,परिवहन,चैर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध  श्री शादाब अहमद सिद्दी़की, जिला आबकारी अधिकारी झाबुआ के निर्देशन में वृत्त झाबुआ-श्बश् के ग्राम बन, सारसवाट, ढोल्यावड, डिग्गी, अगेरा, रेहंदा, पारा क्षेत्र मे सघन तलाशी एवं छापामार कार्यवाही की गई और अवैध रूप से मदिरा विक्रय करने वाले के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) श्कश् के तहत 01 प्रकरण पंजीबद्घ किया गया जिसमें विदेशी मदिरा बीयर  14 बल्क लीटर अवैध मदिरा जप्त कि गई जप्त मदिरा का अनुमानित मूल्य राशि रुपये 3220ध्-  है।  झाबुआ श्बश् सर्कल प्रभारी अकलेश सोलंकी द्वारा बताया गया कि आबकारी विभाग की संयुक्त टीम उपनिरीक्षक सर्वश्री रमेश सिसोदिया, विकास वर्मा, सहायक स्टाफ आरक्षक ईश्वरलाल पण्डियार, मदनलाल राठौड़ एवं सोहन नायक के साथ लगातार सर्कल मे गश्त की जा रही है तथा रात्री मे भी गश्त एवं वाहनों की चेकिंग की जा कर सतत निगरानी रखी जा रही है साथ ही क्षेत्र मे अवैध एवं जहरीली मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: