जयनगर/मधुबनी, जिला के जयनगर के वकालत खाना परिसर में लोकल कमिटी जयनगर की बैठक कॉमरेड शिव कुमार यादव की अध्यक्षता में प्रारंभ की गई। बैठक में पार्टी सचिव कॉमरेड कुमार राणा प्रताप सिंह ने सांगठनिक रिपोर्ट सभी के समक्ष पेश किया तथा 15 मार्च तक हर हाल में पार्टी नवीकरण के साथ हरेक ब्रांच में 5 नये साथी को पार्टी में भर्ती हेतु आवेदन करवाने एवं जनसंगठन की सदस्यता अभियान को तेज करने की बात कही। बैठक में कृष्ण देव यादव,बरही ब्रांच सचिव शिव कुमार यादव,पवन कुमार यादव,शत्रुधन साह,मीना देवी,रेणु देवी, सुनील कुमार सिंह,गुरुदेव मुखिया,कृष्ण कुमार दास,कन्हैया कुमार चौधरी,अधिवक्ता मुकेश कुमार , रविन्द्र बिहारी उर्फ मोहन,महेन्द्र मुखिया,आत्मा राम,मोहम्मद अलीहस, इंदल मुखिया,पार्टी सचिव कुमार राणा प्रताप सिंह के अलावे अन्य ने भाग लिया। बैठक समाप्ति के बाद भारत सरकार का पुतला दहन स्टेशन चौक जयनगर पर किया गया पुतला दहन के माध्यम से विभिन्न मांग किया गया। रोजगार पैदा करने वाली ढांचागत परियोजनाओं में सार्वजनिक निवेशों को बढ़ाया जाय, 05 किलो मुफ्त राशन के साथ-साथ 05 किलो सस्ता खाद्यान्न वितरण बहाल किया जाय,मजदूरी में बढ़ोतरी के साथ मनरेगा के लिए आबंटन में भारी बढ़ोतरी की जाय,सम्पदा तथा पैतृक सम्पदा कर लगाया जाय,अमीरों को दी गयी रियायतों को वापस लिया जाय और अति-धनिकों पर अलग से एक कर लगाया जाए,खाद्य सामग्री तथा दवाओं समेत अन्य आवश्यक वस्तुओं पर से जी.एस.टी. हटायी जाय। किसान के साथ वादाखिलाफी बन्द करो तथा एमएसपी का कानूनी दर्जा दो,देवधा जयनगर के बीच संचालित बस एवं टेम्पू चालक द्वारा मनमाना भाड़ा वसूली पर रोक लगाने की मांग स्थानीय पदाधिकारी से किया।
रविवार, 26 फ़रवरी 2023
मधुबनी : माकपा ने बैठक के बाद किया पुतला दहन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें