जिंदगी के इस कठिन डगर में भी,
मुझे तो हर हाल में आगे जाना है,
जीवन की खुशियों को मुझे पाना है,
अभी बहुत कुछ हासिल करना बाकी है,
अभी तो आसमान को छू लेना बाकी है,
मुझे हर लड़की की ताकत बनना है,
इस दुनिया को मुझे कुछ करके दिखाना है,
एक दिन मुझे भी अपने गांव का नाम रोशन करना है,
अभी तो मुझे जिंदगी का एक लंबा सफर तय करना है॥
कविता
उम्र-19
लमचूला, गरुड़
बागेश्वर, उत्तराखंड
चरखा फीचर्स
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें