झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 13 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 13 अगस्त 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 13 अगस्त

ग्राम घावलिया मे घर सोई महिला कि अज्ञात ने कि हत्या


पारा । यहा करिब 15 किलोमीटर दुर ग्राम घावलिया के मोहनिया फलिए मे घर के ढालिए मे सोई महिला कि बिति रात अज्ञात व्यक्ति ने सर पर चोट पहुचा कर हत्या कर दी। हत्या के कारणो का अभी पता पही चला हे। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम घावलिया के मोहनिया फलिए मे रह रही केला बाई पति टेटिया मावी उम्र 55 वर्ष कि बिति रात अज्ञात व्यक्ति ने हत्या करदी। बताया जाता हे कि केला अपने घर के पास बने हुवे ढालिया मे सोई हुई थी। सुबह केला के लडके ने देखा तो पता चला कि उसकी मां कि किसीने बिती रात मे हत्या कर दी हे। उक्त घटना कि सुचना पारा पुलिस चैकी पर दी गई। हत्या कि सुचना मिलते ही पारा पुलिस चोकी प्रभारी आर एस चैहान एएसआइ पनल भिडे घटना स्थल पर पहुचे व अपने वरिष्ठ अधिकारीयो को हत्या कि वारदात कि सुचना दी। तत्काल एसडीओपी इडला मोर्य कोतवाली थाना प्रभारी सुरेन्द्रसिह गाडरिया वरिष्ठ एफएसएल अधिकारी श्री मुझालदा भी घटना स्थल पर पहुचे व मोका मुआयना कर पंचनामा बनाकर शव को सामुदायीक स्वास्थय केन्द्र पारा पर लाये जहा पर शव परिक्षण के पश्चात परिजनो के सुपुर्द कर दिया। पारा पुलिस चैकी ने जाप्ता फोजदारी धरा 174 मे मर्ग कायम किया हे। 


जिला भाजपा हेल्थ फोर्स बनाने की दिशा ने बढ़ी आगे

 

jhabua news
झाबुआ। देश - प्रदेश के साथ ही जिला भारतीय जनता पार्टी कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने ने जनता का साथ देने एवं जनता को जागरूक करने के लिए उनकी स्वास्थ्य समस्याओ के उचित निदान के लिए स्वास्थ्य स्वयं सेवक को तैनात एवं तैयार करना चाहती है । इसके लिए जिला भाजपा ने स्वास्थ्य स्वयं सेवकों को प्रशिक्षित एवम तैनात करना शुरू कर दिया है ।इसका शुभारंभ भी पूरे देश के साथ झाबुआ शहर के रॉयल गार्डन में हुआ ।उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि झाबुआ के रॉयल गार्डन में भाजपा के जिला स्तरीय स्वास्थ्य स्वयं सेवक के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक , जिला महामंत्री द्वय सोमसिंह सोलंकी ,कृष्णपाल सिंह गंगाखेड़ी ,जिला स्वास्थ्य स्वयं सेवक अभियान के जिला प्रभारी भूपेश भानपुरिया ने मा भारती, श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवम पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर  दीप एवं पुष्प अर्पण कर किया गया ।कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक एवम जिला स्वास्थ्य स्वयं सेवक अभियान के जिला प्रभारी  ने कोरोना काल 2020 एवम 2021 में कोरोना काल मे पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किये गए सेवा कार्यो पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के बारे में पार्टी कार्यकर्ताओं को विस्तार से मार्गदर्शन प्रदान किया । द्वितीय एवं तृतीय सत्र में मेघनगर के डॉ लक्ष्मीकांत सोनी एवम झाबुआ के डॉ अरविंद दातला द्वारा कार्यकर्त्ताओ को  प्रशिक्षित किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन जिला महामंत्री सोमसिंह सोलंकी ने किया । चतुर्थ सत्र में जिले के प्रभारी हरिनारायण जी यादव का जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रथम बार नगर आगमन पर गर्मजोशी से पुष्पहारों से स्वागत किया ।जिला स्तरीय स्वास्थ्य स्वयं सेवक शिविर में पधारे हरिनारायण जी यादव कार्यकर्ताओ एवम जिला पदाधिकारियो से परिचय के पश्चात अपने समापन भाषण में कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए स्वास्थ्य सेवाओं में मोदीजी एवम भाजपा सरकार द्वारा किये गए उल्लेखनीय कार्यो का वर्णन करते हुए कायकर्ताओ से एक जुट होकर केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुचाने का  आग्रह किया अन्त में आभार जिला महामंत्री कृष्णपाल सिंह गंगा खेड़ी ने किया इस अवसर पर 19 मंडलों के अध्यक्ष महामंत्री जिले के उपाध्यक्ष प्रवीण सुराना राजेन्द्र उपाध्याय सत्येंद्र यादव भानु भुरीया सुनीता पंवार बसंती बारिया  जिला कोषाध्यक्ष महावीर भंडारी  जिला मंत्री ज्योति जोशी विश्वनाथ सोनी संगीता पलासीया लाला भाई गुण्डिया आई टी सेल प्रभारी अर्पित कटकानी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। 


देव भाषा संस्कृत को जन भाषा बनाना है, सत्रह दिवसीय संस्कृत सम्भाषण वर्ग संपन्न


jhabua news
झाबुआ । संस्कृत एक समृद्ध भाषा है। अनेक भाषाओं के मूल में संस्कृत ही है। संस्कृत के शुद्ध उच्चारण से मानव शरीर में आठ उच्चारण स्थान सक्रिय होते हैं। जिससे मनुष्य के मस्तिष्क का सकारात्मक विकास होता है। संस्कृत एक देव भाषा कही जाती है। इस देव भाषा को हमें जन-जन की भाषा बनाना है। उक्त विचार संस्कृत भारती द्वारा आयोजित 17 दिवसीय संस्कृत संभाषण वर्ग के समापन सत्र को को संबोधित करते हुए संस्कृत भारती के मालवा प्रांत मंत्री डॉ हेमंत शर्मा ने व्यक्त किए। गूगल मिट पर 26 जुलाई से 11 अगस्त तक संस्कृत सम्भाषण वर्ग आयोजित किया गया। जिसमें 10 विद्यार्थियों ने सहभागिता की। वर्ग संचालक हरिओम पुरोहित ने बताया कि वर्ग के दौरान शिक्षक हिमांशु बैरागी ( रतलाम ) द्वारा प्रतिदिन विद्यार्थियों को संस्कृत बोलने का एक घण्टा प्रशिक्षण दिया गया। समापन सत्र का आरम्भ दिव्या मेड़ा द्वारा प्रस्तुत ध्येय मंत्र से हुआ और पूजा भँवर द्वारा अनुभव मंत्र कथन प्रस्तुत किया गया। शिक्षक हिमांशु ने कहा कि संस्कृत को आम बोलचाल की भाषा बनाने के लिए जिले में भविष्य में संभाषण वर्ग लगाए जाएंगे।


जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा सपरिवार वृक्षारोपण किया


jhabua news
झाबुआ। प्रोजेक्ट हरियाली के अंतर्गत एवं माननीय मुख्यमंत्री जी मध्यप्रदेश शासन की प्राथमिकता प्रदेश को हरा-भरा करने के लिये सघन वृक्षारोपण एवं माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा अंकुर एप जिसमें वृक्षारोपण कर एप पर दर्ज करना एवं इस हेतु वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिये जनजागृति अभियान के अंतर्गत आज प्रातः नवोदय विद्यालय परिसर डूंगरालालू में जिला प्रशासन के जिला अधिकारियों द्वारा सपरिवार उपस्थित होकर वृक्षारोपण किया। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, वनमण्डलाधिकारी श्री एम.एल.हरित, सहायक आयुक्त जनजाति कार्यविभाग श्री प्रशांत आर्या, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एल.एन.गर्ग, सहायक आयुक्त आबकारी श्री शादाब अहमद सिद्धिकी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अंकिता प्रजापति, तहसीलदार श्री प्रवीण अहोरिया, तहसीलदार श्री आशिष राठौर, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री एल.एस.मण्डलोई, प्राचार्य नवोदय विद्यालय, प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह, प्रचार सहायक सुश्री वीणा रावत द्वारा सपरिवार एकत्र होकर विभिन्न प्रजातियों के लगभग 200 पौधों को रोपा गया।


पुलिस लाईन झाबुआ में की गई बलवा परेड की मॉक ड्रिल


jhabua news
झाबुआ । आगामी त्योहारों व कानून व्यवस्था की ड्यूटियों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता के निर्देशन पर मॉक ड्रिल बलवा परेड का आयोजन पुलिस लाईन झाबुआ में स्थित परेड ग्राउण्ड में किया गया। अभ्यास के दौरान दंगा नियंत्रण उपकरण का संचालन किया गया। बलवा ड्रिल के दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की अलग.अलग टीम बनाकर बलवा ड्रिल का प्रदर्शन किया गया। जो कोई असामाजिक तत्व आगामी त्योहारों में शांति बिगाड़ने का प्रयास करेंगेए उनको सबक सिखाने के लिए इस मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री रविन्द्र सिंह राठीए सूबेदार कोमल मीणाए सूबेदार कमल मिदंलए सूबेदार धर्मेन्द्र पटेलए उनि कैलाश चन्द्र सिर्वीए उनि सपना रावत एवं अन्य पुलिस अधिकारीध्कर्मचारी उपस्थित थे।  पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता ने कहा कि आगामी त्योहारों व कानून व्यवस्था को दृष्टिगत सभी प्रकार की चुनौतियोंए आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह मॉक ड्रिल आयोजित की है।


जिला स्वास्थ्य विभाग की बैठक आयोजित की गई


jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की मैराथन बैठक जो प्रातः 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक  निरंतर चली बैठक में श्री मिश्रा ने स्वास्थ्य विभाग की समस्त योजनाओं की पीपीटी के माध्यम से योजनाओं की प्रगति पर अप्रसन्ता व्यक्त की एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये की आगामी बैठक में ग्राउण्ड लेवल पर जो स्वास्थ्य विभाग का अमला लगा है। अपनी जानकारी व्यवस्थित रूप से प्रस्तुत करें। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. श्री जे.पी.एस.ठाकुर, सिविल सर्जन डाॅ. श्री बी.एस.बघेल, डीएचओ डाॅ. श्री निसार खान पठान, डिप्टी कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास डाॅ. श्री अभयसिंह खराडी, जिला प्रबंधक डाॅ. श्री राजाराम खन्ना, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. श्री राहुल गणावा, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अजयसिंह चैहान, श्री बालूसिंह सस्तिया, समस्त बीईओ, बीएमओ, सुपरवाईजर महिला बाल विकास उपस्थित थे।


जनपद पंचायत मेघनगर में रोजगार मेला आयोजित किया

jhabua news

झाबुआ । कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देशन में जिला रोजगार कार्यालय एवं एनआरएलएम द्वारा संयुक्त रूप से जनपद पंचायत मेघनगर में रोजगार मेला आयोजित किया गया। इस रोजगार मेले में बेरोजगार युवाओं के चयन हेतु टेक्सटाइल सेक्टर की कंपनी महिमा फाइबर्स, पीथमपुर ऑटो क्लस्टर के प्रतिनिधि उपस्थित हुए तथा बीपीओ कम्पनी कोजेंट ई-सर्विसेज बड़ौदा द्वारा  वर्चुअल रूप से चयन किया गया। रोजगार मेले में विकासखंड के 155 प्रतिभागियों ने अपना पंजीयन कराया तथा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार में उपयुक्त पाये गये 44 युवाओं का चयन किया गया। आगामी रोजगार मेला दिनाँक 17.08.2021 को आजीविका भवन झाबुआ में प्रातः 11ः00बजे से 03ः00 बजे तक आयोजित किया जाना है जिसमें एमआरएफ, एल एंड टी, बीपीओ कम्पनी कोजेंट ई-सर्विसेज इत्यादि द्वारा विभिन्न पदों पर10वी से स्नातक, आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का साक्षात्कार द्वारा चयन किया जावेगा ।


झाबुआ जिले में प्रभारी मंत्री फहराएगें तिरंगा


झाबुआ। स्कूल शिक्षा ( स्वतंत्र प्रभार ) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री माननीय श्री इंदर सिंह जी परमार द्वारा 15 अगस्त 2021 स्वतंत्रता दिवस समारोह जिला पुलिस लाईन झाबुआ में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराएगें और माननीय मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन करेंगे।


अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों हेतु दिनंाक 12 अगस्त 2021 से छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 (एनआईसी) को 15 दिवस के लिए खोला

        

झाबुआ,। शैक्षणिक सत्र 2020-21 में छात्रवृत्ति पोर्टल में आवेदन करने से वंचित रह गए अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों हेतु दिनंाक 12 अगस्त 2021 से छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 (एनआईसी) को 15 दिवस के लिए खोला जा रहा है। तद्संबंध में समस्त पात्र विद्यार्थी जो आवेदन से वंचित रह गए को सूचित किया जाता है, कि नियमानुसार निर्धारित समय-सीमा में लाभान्वित होने हेतु अनुसूचित जाति वर्ग अंतर्गत छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 पर अपना आवेदन लांक करें।


शुष्क दिवस घोषित


झाबुआ। आबकारी आयुक्त, म.प्र. ग्वालियर के पत्र क्रमांक 150 दिनांक 15.05.2021 देशी/विदेशी मदिरा की फुटकर बिक्री की दुकानों के निष्पादन व्यवस्था वर्ष 2021-22 के निर्देश की कंडिका 42 के अनुसार 15 अगस्त 2021 स्वतंत्रता दिवस  दिन रविवार को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। अतः उक्त निर्देशों के अनुक्रम में दिनांक 15 अगस्त 2021 स्वतंत्रता दिवस दिन रविवार को झाबुआ जिले की समस्त देशी मदिरा दुकानें/विदेशी मदिरा दुकानें और उनसे संलग्न गोदाम एवं मद्यभाण्डगार बंद रखे जाने हेतु शुष्क दिवस घोषित किया जाता है। उक्त शुष्क दिवस पर सम्पूर्ण जिले में मदिरा विक्रय प्रतिबंधित रखा जाए। इस प्रकार उक्त शुष्क दिवस की अवधि में जिले की समस्त देशी मदिरा दुकानें/विदेशी मदिरा दुकाने ओर उनसे संलग्न गोदाम एवं मद्यभाण्डागार को पूर्णतः बंद रखा जावे एवं मदिरा के व्यक्तिगत भण्डारण पर तथा गैर लायसेंस प्राप्त परिसर में मदिरा के भण्डारण पर सख्ती से रोक लगाई जावे और किसी भी अधिकृत/अनाधिकृत स्थान से मदिरा का क्रय-विक्रय और अवैध परिवहन न हो पाये, यह सुनिश्चित किया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं: