झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 09 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 9 दिसंबर 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 09 दिसंबर

गुड मार्निग क्लब ने वीर जांबाज सीडीएस बिपिन रावत  सहित समस्त पुण्य आत्माओं को दी श्रद्धांजलि


jhabua news
झाबुआ । तमिलनाडु में 8 दिसंबर बुधवार को एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सशस्त्र बलों के जवानों के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ। जनरल रावत ने असाधारण साहस और लगन से देश की सेवा की थी। पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रूप में उन्होंने हमारे सशस्त्र बलों की संयुक्तता की योजना तैयार की थी। इस हादसे में अपनों को खोने वालों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदना है। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। जिनका वर्तमान में सैन्य अस्पताल, वेलिंगटन में इलाज चल रहा है। दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाले सीडीएस बिपिन रावत जी का कहना था कि पहली गोली हमारी नहीं होगी पर उसके बाद हम गोलियों की गिनती भी नहीं करेंगे । उक्त उदबोधन गुड मोर्निग क्लब के  अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा ने गुरूवार को प्रातः गुडमोर्निग क्लब को संबोधित करते हुए कहीं । सभी सदस्यों ने दो मिनिट का मौन रख कर मृतात्माओं की आत्मीय शांति एवं उनके परिजनों कोइस वजा्रघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की तथा पूरे देश पर हुए वजा्रघात पर शोक व्यक्त किया । इस अवसर पर सीएसडी श्री विपिन रावत जी एवं समस्त पुण्य आत्माओं को  श्रद्धांजलि अर्पित की गई । मार्निंग क्लब के सीताराम डामोर, अखिलेश मुलेवा,राजेन्द्र सोनी, कमलेश शर्मा, कांतिलाल भूरिया, पर्वतसिंह राठौर, प्रमोद सोनी, राजेश भावसार, कमलेश पटेल,विजय चौधरी,सरदारसिंह, योगेन्द्रसिंह,आशीष सोलंकीनीतिन जैन, सुशील सिसोदिया, वीरेन्द्र सिसौदिया, योगेन्द्र चौहान, राजवीरसिंह, महेश शाह,भव्य जेैन , आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। वीर जांबाज सीडीएस विपिन रावत सहित समस्त पुण्य आत्माओं को दी भावभीनी श्रद्धांजलि, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि तमिलनाडु के केन्नूर में 8 दिसंबर बुधवार को एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ जनरल विपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सशस्त्र बलों के जवानों के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ। जनरल रावत ने असाधारण साहस और लगन से देश की सेवा की थी। पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रूप में उन्होंने हमारे सशस्त्र बलों की संयुक्तता की योजना तैयार की थी। इस हादसे में अपनों को खोने वालों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदना है। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। जिनका वर्तमान में सैन्य अस्पताल, वेलिंगटन में इलाज चल रहा है। दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाले सीडीएस बिपिन रावत जी का कहना था कि पहली गोली हमारी नहीं होगी, पर उसके बाद हम गोलियों की गिनती भी नहीं करेंगे। विपिन रावत जी एवं समस्त पुण्य आत्माओं को राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमट (जैन) प्रदेश प्रभारी कीर्तिश जैन, अली असगर बोहरा ,प्रदेश उपाध्यक्ष मोहनलाल पाटीदार, सुमित्रा मेड़ा, गायत्री सेन, रेखा भूरिया, गोपाल विश्वकर्मा, गोपाल चोयाल, नमन पालरेचा, योगेश लोहार,न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ (राष्ट्रीय) से जिलाध्यक्ष दौलत गोलानी, संजय व्यास, हरिश राठौड़, रमेश सोलंकी, आनंद सोलंकी, चंद्रशेखर राठौर, शुभम कोटडिया, राकेश लछेट,ा समाजसेवी संस्था हेमेंद्र जोशी, मनोहर सिंह सेमलिया, राजेंद्र मिस्त्री, अरिवंद राठौर, प्रकाश राठौड़ एवं राजनीतिक दलों से सांसद प्रतिनिधि राजेश कांसवा, जितेंद्र राठौड़, दुर्गा पडियार आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।


देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लाईव कार्यक्रम को लेकर जिला भाजपा एवं भाजपा मंडल झाबुआ द्वारा जन-जागरण हेतु निकाली गई प्रभात फैरी, 13 दिसंबर को काशी में होगा वर्चुअल कार्यक्रम


jhabua news
झाबुआ। 13 दिसंबर, सोमवार को काशी विश्वनाथ महादेव की नगरी से भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कई योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। उसका लाइव कार्यक्रम पूरे देश मे होगा। उसी क्रम में मप्र में भी कई मंडलों में कार्यक्रम होंगे। भाजपा मंडल झाबुआ भी इस लाईव कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से सहभागिता करेगा। जानकारी देते हुए भाजपा मंडल झाबुआ के मीडिया प्रभारी प्रियंक तिवारी ने बताया कि इसी कड़ी में उक्त कार्यक्रम के भव्य प्रचार-प्रसार एवं जन-जागरण हेतु 9 दिसंबर, मंगलवार को जिला भाजपा एवं भाजपा मंडल झाबुआ द्वारा शहर के मध्य राजवाड़ा से जन-जागरण हेतु प्रभात फैरी निकाली गई। जिसमें भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपने हाथों में भाजपा के ध्वज लेकर सम्मिलित हुए। यह रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः समापन राजवाड़ा पर हुआ।


यह रहे उपस्थित

उक्त रैली में मुख्य रूप से भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश राय, भाजपा जिला मंत्री विश्वनाथ सोनी एवं लालाभाई गुंडिया, पूर्व विधायक झाबुआ शांतिलाल बिलवाल, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष मांगीलाल भूरिया, भाजपा मंडल झाबुआ अध्यक्ष अंकुर पाठक, मंडल पदाधिकारी किशोर भाबोर, अजय अमरू डामोर, कार्यालय मंत्री राजेश मेहता, युवा नेता भूपेश सिंगोड़ आदि सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


कंग्रेस के कई कार्यकर्ताओ ने भाजपा कि सदस्यता ग्रहण कि


jhabua news
झाबुआ । आज भारतीय जनता पार्टी सारंगी मंडल में ग्राम पंचायत तनदरा  के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह नायक व लोकप्रिय लाडले सांसद गुमान सिंह डामोर के नैत्रत्व व मार्गदर्शन में  जिलामहामंत्री कृष्ण पाल सिंह गंगा खेड़ी मंडल अध्यक्ष सुखराम मोरी मंडल महामंत्री भंवर सिंह गहलोत की उपस्थिति में  कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मिडिया प्रभारी नवकार संयोजक पत्रकार योगेन्द्र नाहर ने बताया कि गुड्डू भाई मेडा ने बताया मैं स्वेच्छा से नरेंद्र मोदी जी एवं शिवराज जी के विकास कार्यों से प्रभावित हुआ हूं मैं अपनी इच्छा से अपने विभिन्न समर्थकों के साथ आज भाजपा कार्यकर्ताओं के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण करता हूं सदस्यता ग्रहण करने में गुड्डू मेडा, गुड्डू डामर दिनेश गरवाल, भेरूलाल मैंडॉ रमेश  मैडा,खुम सिंह भूरिया पुजा भूरिया ,आशीष गरवाल मनोज गामड़ नांकिया डामर ,सुभाष गामड़ भैरू सिंह पप्पू सिंगार सुलतान गामड़ सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण करी। इस अवसर पर पूर्व सरपंच शंभू लाल जी उपसरपंच दिनेश जी भगवान जी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे


राणापुर के ग्राम पाडलवा में अवैध धर्मांतरण करवाने वाले 6 आरोपियों की जमानत अर्जी जिला न्यायालय ने की खारिज, माननीय न्यायालय ने माना गंभीर अपराध, विश्व हिंदू परिषद् (बजरंग दल) सहित अन्य हिंदू संगठनों ने माननीय न्यायालय के निर्णय का स्वागत किया


झाबुआ। जिले के राणापुर के ग्राम पाडलवा में एक चर्च के फादर एवं उसकी पत्नी तथा अन्य 4 लोगों द्वारा मिलकर गांव के ही एक परिवार को प्रलोभन देकर उनका अवैध रूप से धर्मांतरण करवाया जा रहा था। जिसकी रिपोर्ट परिवारजनों की ओर से पुलिस थाना राणापुर पर दर्ज करवाई गई थी। जिसके बाद अवैध धर्मांतरण करवाने वाले फादर एवं उसकी पत्नी सहित चार अन्य आरोपियों पर पुलिस थाना राणापुर पर धर्मांतरण करवाने पर अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामला दर्ज किया गया। इसी बीच 8 दिसंबर बुधवार को जिला न्यायालय में माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोहम्मद अब्दुल अबरार के सम्मुख आरोपीगणों द्वारा जमानत हेतु अर्जी लगाई गई। जिसे माननीय न्यायालय ने इसे गंभीर श्रेणी का अपराध मानते हुए आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। माननीय न्यायालय के इस निर्णय का विश्व हिंदू परिषद् बजरंग दल सहित समस्त हिंदू संगठनों ने स्वागत करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है। पूरा मामला इस प्रकार है कि विगत 5 दिसंबर को मोगा पिता हुकमा वसुनिया उम्र 70 वर्ष निवासी पाडलवा द्वारा पुलिस थाना राणापुर में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी कि ग्राम पाडलवा में चर्च के फादर रमेश वसुनिया एवं उसकी पत्नी कमतू वसुनिया तथा अन्य अदिया वसुनिया, रमा डामोर, साझु पति झीतरा, श्यामा वसुनिया आदि द्वारा उन्हें अपने घर पर बनाई गई चर्च में बुलवाया गया। बाद उन पर पानी छिटक कर प्रलोभन दिया गया कि यदि आप ईसाई धर्म अंगीकार करोगे तो आपको हर महीने ₹1000, मोटरसाइकिल और आपका फ्री इलाज होगा। जिस पर फरियादी मोगा वसुनिया द्वारा आपत्ति लेते हुए बाद इसकी के एफआईआर पुलिस थाना राणापुर में दर्ज करवाई। पुलिस द्वारा तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामला जिला न्यायालय ने प्रस्तुत किया गया। इस बीच 8 दिसंबर बुधवार को आरोपीगणों की ओर से जमानत के लिए जिला न्यायाधीश के सम्मुख अर्जी लगाई। माननीय जिला न्यायाधीश ने इसे गंभीर अपराध मानते हुए आरोपियों द्वारा संभवत पुनः धर्मांतरण की गतिविधियां संचालित करने के चलते समस्त आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज करते हुए उन्हें जेल भेजने के आदेश जारी किए गए। फरियादी मोगा वसुनिया की ओर से प्रकरण की पैरवी युवा अभिभाषक नरेंद्रसिंह सोलंकी द्वारा की जा रही है।


माननीय न्यायालय के निर्णय का स्वागत

- हम माननीय न्यायालय के निर्णय का स्वागत करते है, यदि उक्त आरोपियों की जमानत हो जाती, तो उनके हौसले फिर से बुलंद होने से वह फिर से अवैध धर्मांतरण एवं अवैधानिक गतिविधियां संचालित करने लग जाते, हम इस निर्णय का स्वागत करते हुए इसे न्याय संगत मानते हैं। आजाद प्रेमसिंह, संरक्षक आदिवासी समाज सुधारक समिति एवं विश्व हिंदू परिषद् (बजरंग दल) जिला झाबुआ।


बॉक्सिंग एकेडमी झाबुआ की खिलाड़ी रक्षा पाटीदार का अखिल भारतीय विश्वविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन, दी गई शुभकामनाएं


jhabua news
झाबुआ। विगत 7 दिसंबर, मंगलवार को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन इंदौर के नेहरू स्टेडियम में रखा गया था। जिसमें लाइट वेट 57-60 किलो भार वर्ग में बॉक्सिंग एकेडमी झाबुआ की खिलाड़ी रक्षा राजेश पाटीदार ने इंदौर की बॉक्सर को 3-0 से मात देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जानकारी देते हुए जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव दिनेश खराड़ी ने बताया रक्षा पाटीदार आगामी 17 से 22 दिसंबर तक अखिल भारतीय विश्वविद्यालय महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता, जो पंजाब के जलंधर की लवली प्रोफेशनल विश्वविद्यालय में होने वाली महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगी। महिला खिलाड़ी की इस उपलब्धि के लिए बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष प्रकाशसिंह चौहान, उपाध्यक्ष सुशील वाजपेयी, सचिव दिनेश खराड़ी सहसचिव कु. नंदिता कृष्णे कोषाध्यक्ष महेश भांगरे, सदस्य कोमल बारिया आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।


सी.एम.हेल्पलाईन पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के छवद.।जजंदकंदज के संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस दिया गया


झाबुआ,। अपर कलेक्टर जिला झाबुआ द्वारा सी.एम.हेल्पलाईन पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के छवद.।जजंदकंदज के संबंध में श्री जगदीश, प्रभारी तहसीलदार-पेटलावद, श्री अमित व्यास, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत-पेटलावद, श्री रामचन्द्र हालू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी , जनपद पंचायत-थांदला, डॉ. मुन्नालाल चोपड़ा, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी-पेटलावद, डॉ. अनिल राठौर, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी-थांदला, डॉ. शेलेक्सी वर्मा, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी-मेघनगर, डॉ. शैलेश बबेरिया, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी-रामा, डॉ. बी.एस.डावर, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी-झाबुआ, डॉ.भारत सिंह बघेल, सिविल सर्जन-जिला चिकित्सालय, श्री भारत सिंह टांक, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर परिषद-थांदला, श्री संजय पाटिल, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी-झाबुआ, श्री आनन्द कुमार चंगोड, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी-पेटलावद, सुश्री रेखा मेडा, कनिष्ठ यंत्री, एम.पी.ई.बी.-काकनवानी, श्री श्रवण पारगी, कनिष्ठ यंत्री एम.पी.ई.बी.-झाबुआ एवं श्री राजू सिंह बघेल, कनिष्ठ यंत्री, एम.पी.ई.बी.-मेघनगर को कारण बताओं सूचना पत्र दिया गया। अपर कलेक्टर, जिला झाबुआ द्वारा सूचित किया जाता है कि सी.एम.हेल्पलाईन पोर्टल राज्य शासन के विभिन्न विभागों के होने वाली अनियमितता/लापरवाही के निराकरण के रूप में विकसित होकर सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में सम्मिलित है। आम नागरिकों के प्रति शासकीय कार्यालयों की जवाबदेही को सुनिश्चित करने हेतु 181 पोर्टल पर प्राप्त ऑनलाईन नागरिक शिकायतों को निर्धारित समय-सीमा में निराकरण करने को अनिवार्य किया गया है। जिला प्रबंधक, लाक सेवा प्रबंधन विभाग के प्रस्तुत रिपोर्ट अनुसार आपके कार्यालय की ऑनलाईन प्राप्त शिकायतों को निर्धारित समय-सीमा में निराकरण नहीं करने से अनावश्यक उच्च स्तर पर अंतरित हुई। आपके द्वारा उक्त अनदेखी से जिलेवार मासिक जारी ग्रेडिंग में अवनति दर्ज हुई है, जो कि सी.एम. हेल्पलाईन के जारी निर्देशों के प्रतिकूल है। अतएव उक्त संबंध में क्यों ना आपके विरूद्ध प्रति शिकायत नॉन-अटेंडेंट रहने पर 1000/- का अर्थदण्ड अधिरोपित किया जाये अथवा 07 दिवस का वेतन कटोत्रा किया जाकर उक्त लापरवाही आपकी गोपनीय चरित्रावली मे इन्द्राज की जावे। अतः उपरोक्तानुसार आप अपना जवाब 03 दीवस के भीतर अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।


त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन आदर्श आचार संहिता प्रभावशील तक जिला स्तर पर जिला कार्यालय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विकासखण्ड कार्यालयों में ‘‘जनसुनवाई‘‘ बंद रहेगीं


झाबुआ। कलेक्टर जिला झाबुआ के आदेशानुसार म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग, भोपाल द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 हेतु निर्वाचन कार्यक्रम घोषित किया गया है। घोषित कार्यक्रम के अनुसार झाबुआ जिले के प्रथम चरण में पेटलावद विकासखण्ड एवं द्वितीय चरण थांदला-मेघनगर विकासखण्ड व तृतीय चरण में झाबुआ-रामा-राणापुर विकासखण्डों में निर्वाचन होना है। निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने से झाबुआ जिले की ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। अतः त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन आदर्श आचार संहिता प्रभावशील तक जिला स्तर पर जिला कार्यालय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विकासखण्ड कार्यालयों में ‘‘जनसुनवाई‘‘ बंद रहेगीं। शहरी क्षेत्रों में नगरपालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रान्तर्गत ‘‘जनसुनवाई‘‘ पूर्व की भांति प्रारंभ रहेगीं, इस दौरान कार्यालय प्रमुख/नगरपालिका अधिकारी/मुख्य नगर परिषद् अधिकारी को आदर्श आचार संहिता के नियम/निर्देशों का पालन करना होगा।


जिले के युवाओं को न्च्ैब्ध्डच्च्ैब् प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने हेतु प्रवेष परीक्षा दिनांक 11 दिसम्बर 2021 को होगी


झाबुआ,। जिले के अंतर्गत जिला प्रशासन झाबुआ, शहीद चन्द्रशेखर आजाद, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ, शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ तथा जनजातिय कार्य विभाग झाबुआ के संयुक्त तत्वाधान में जिले के युवाओं को “संकल्प: प्रयास एक बेहतर भविष्य का“ के तहत् निशुल्क कक्षाएं दी जाऐगी।  जिले के युवाओं को न्च्ैब्ध्डच्च्ैब् प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने हेतु प्रवेष परीक्षा दिनांक 11 दिसम्बर 2021 (षनिवार) प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 01ः00 बजे तक परीक्षा केन्द्र शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ में आयोजित होगी। परीक्षार्थियों के लिए रिर्पोटिंग समय प्रातः 10ः30 बजे से प्रातः 10ः55 बजे तक होगी। प्राप्त आवेदन के अनुसार रोल नम्बर जारी कर दिये गये हैं। रोल नम्बर की सूची शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ/व्हाट्स एप ग्रुप पर देख सकते हैं। परीक्षार्थियों हेतु निर्देष दिए गए है कि वे अपना आई-डी. प्रुफ के लिए आधार कार्ड/मतदाता परिचय पत्र/ड्राईविंग लायसेंस/पेनकार्ड आदि में 01 लाना अनिवार्य होगा, परीक्षा में केवल काले बाल पेन का ही उपयोग किया जाना अनिवार्य होगा, परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में अपने साथ मोबाईल फोन/अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस/लिखा हुआ कागज/पुस्तक/टीप आदि वस्तुऐं लेकर अनुचित साधन माना जाऐगा व परीक्षा कक्ष में अनुचित साधनों का प्रयोग सर्वथा वर्जित है।


जिले के युवाओं को यूपीएससी/एमपीपीएससी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने हेतु निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी

        

झाबुआ,। जिले के अंतर्गत जिला प्रशासन झाबुआ, शहीद चन्द्रशेखर आजाद, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ, शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ तथा जनजातिय कार्य विभाग झाबुआ के संयुक्त तत्वाधान में जिले के युवाओं को “संकल्प  प्रयास एक बेहतर भविष्य का“ के तहत् निःशुल्क कक्षाएं दी जाएगी । सिविल सेवा कॅरियर गाईडेंस (मार्गदर्शन) निःशुल्क कक्षा जिला झाबुआ (म0प्र0) संकल्प निःशुल्क कक्षा के लिए दिनांक 30 नवंबर 2021 तक पंजीयन कार्य ऑफलाईन/ऑनलाईन प्राप्त किये गये हैं । प्रवेश परीक्षा दिनांक 11 दिसम्बर 2021 शनिवार समय प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक परीक्षा केन्द्र शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ में आयोजित होगी । परीक्षार्थियों के लिए रिर्पोटिंग समय प्रातः 10ः30 बजे से दोपहर 10ः55 बजे तक संस्था प्रमुख एवं प्राचार्य डॉ. जे.सी. सिन्हा के मार्गदशन में निःशुल्क कक्षा के सफल संचालन किया जाऐगा एवं प्रबंधन के लिए एक समिति का गठन किया गया। समिति के संयोजक डॉ. कुंवरसिंह चौहान, सह संयोजक प्रो. धूलसिंह खरत, सदस्य डॉ. राजू बघेल, प्रो. पंकज कुमार बारिया, डॉ. राज चंदेलकर, प्रो. मुकेश बघेल। प्रवेश परीक्षा के माध्यम से मैरिट सूची के अनुसार 80 विद्यार्थियों का बैच बनाकर निःशुल्क कोचिंग दी जाऐगी।


विकासखण्ड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक की तिथि निर्धारित


झाबुआ, ।  जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री राजेश कुमार द्वारा  विकासखण्ड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक हेतु तिथि का निर्धारण कर दिया गया है। जिसमें दिनांक 9 दिसम्बर 2021, गुरूवार को जनपद पंचायत कार्यालय राणापुर में दोपहर 3ः30 पर आयोजित होगी। दिनांक 10 दिसम्बर 2021, शुक्रवार को जनपद पंचायत कार्यालय रामा में प्रातः 11ः30 पर आयोजित होगी। दिनांक 10 दिसम्बर 2021, शुक्रवार को जनपद पंचायत कार्यालय झाबुआ में दोपहर 3ः30 पर आयोजित होगी। दिनांक 16 दिसम्बर 2021, गुरूवार को जनपद पंचायत कार्यालय थांदला में प्रातः 11ः30 पर आयोजित होगी दिनांक 16 दिसम्बर 2021, गुरूवार को जनपद पंचायत कार्यालय मेघनगर में दोपहर 3ः30 पर आयोजित होगी। दिनांक 17 दिसम्बर 2021, शुक्रवार को जनपद पंचायत कार्यालय पेटलावाद में दोपहर 3ः30 पर आयोजित होगी इस संबंध में समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगर परिषद् एवं समस्त बैंकर्स को सुचना एवं एजेंडा की प्रति भेज दी गयी है।


पंचायत निर्वाचन एवं टीकाकरण की स्थिति का जायजा लेने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सघन भ्रमण किया गया


jhabua news
झाबुआ,। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता के द्वारा दिनांक 8 दिसम्बर को जनपद पंचायत मेघनगर में पंचायत निर्वाचन के लिए बुथ, स्ट्रांग रूम, निर्वाचन की गणना के स्थल का अवलोकन किया एवं यहां पर की जाने वाली व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। यहां पर टिकाकरण सेंटर का भी अवलोकन किया एवं शतप्रतिशत टीकाकरण कें दोनों डोज पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इसके पश्चात् ग्राम पंचायत बड़ा घोंसलिया में टीकाकरण केंद्र एवं पंचायत निर्वाचन मतदान केंद्र का अवलोकन किया। यहां पर जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्य स्वीकृत किया गया है और जो पूर्ण बताया गया है एवं यहां पर लोगों से जानकारी प्राप्त की। यहां पर पाईप लाइन का भी अवलोकन किया एवं जल स्त्रोत, कूप का भी अवलोकन किया। कूप में जाली नहीं लगे होने पर तत्काल लगाए जाने के निर्देश दिए गए। यहां पर कार्य के प्रति कलेक्टर महोदय द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गई। कलेक्टर महोदय द्वारा यहां पर स्कुल के बच्चों एवं लोगों से पानी सप्लाई की स्थिति का भी जायजा लिया गया था एवं इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर सुश्री अंकिता प्रजापति को जांच करने के निर्देश दिए गए। इसके पश्चात् ग्राम पंचायत अगराल में पंचायत निर्वाचन मतदान केंद्र का अवलोकन किया। यहां से जनपद पंचायत झाबुआ के ग्राम पंचायत भगोर में टीकाकरण केंद्र का अवलोकन किया एवं यहां पर शतप्रतिशत टीकाकरण कें दोनों डोज पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। यहां के भ्रमण के पश्चात् जनपद पंचायत रामा में टीकाकरण केंद्र एवं पंचायत निर्वाचन मतदान केंद्र का अवलोकन किया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर सुश्री अंकिता प्रजापति, एस.डी.ओ.पी. श्री मनोहरसिंह गवली, सीएमओ श्री विकास डावर, बीएमओ, तहसीलदार मेघनगर श्री रविन्द्र चौहान, तहसीलदार झाबुआ श्री आशिष राठौर, प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह एवं प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मिडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


शत प्रतिशत प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज पूर्ण करने के संबंध में बैठक आयोजित


झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में शत प्रतिशत प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज पूर्ण करने के संबंध में बैठक आयोजित की गई थी। जिसमंे अपर कलेक्टर श्री जे.एस. बघेल, डिप्टी कलेक्टर श्री डॉ. अभय सिंह खराडी, अति. मु. का. अ. जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा, तहसीलदार श्री आशिष राठौर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री डॉ. जे.पी.एस. चौहान, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. श्री राहूल गणावा एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। टीकाकरण के प्रथम एवं द्वितीय डोज के लिए 57 हजार का लक्ष्य दिया गया था जिसके विरूद्ध 18,753 का ही टीकाकरण किया गया। कलेक्टर महोदय द्वारा इस पर अप्रसन्नता व्यक्त की एवं इसके लिए जो भी जिम्मेदार ह,ै उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए । आगामी दिवस में भी सतत् टीकाकरण किया जाएगा। शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए जिम्मेदारी का निर्धारण भी किया जाएगा। आगामी दिनों में आयुक्त महोदय का भी भ्रमण कार्यक्रम है। आवश्यक तैयारी पूर्ण कर ली जाए। कोविड-19 के संक्रमण से जिनकी मृत्यु हुई है उनके वारिसान को शत प्रतिशत अनुग्रह राशि का वितरण हो जाए। आगामी दिवस में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की पूनः समीक्षा होगी। जिसमें प्रतिदिन का जो लक्ष्य दिया गया था, उस संबंध में कार्यवाही की जाएगी।


अभाविप ने शासकीय कन्या महाविद्यालय झाबुआ में की कार्यकारिणी की घोषणा, अध्यक्ष बद्दी मेड़ा एवं मंत्री ईषा चौहान मनोनीत


jhabua news
झाबुआ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा 9 दिसंबर, गुरूवार को शासकीय कन्या महाविद्यालय झाबुआ की कार्यकारिणी की घोषणा की गई। सर्वप्रथम अभाविप के युवा पवन परमार ने विद्यार्थी परिषद् के बारे में विस्तृत में विषय रखा। तत्पश्चात् नगर मंत्री वैभव जैन ने कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमे अध्यक्ष बद्दी मेड़ा, मंत्री ईशा चौहान, उपाध्यक्ष मानसी मिश्रा, किरण परमार एवं रेश्मा अमलियार, सह-मंत्री अनिता कनेश, निर्मला चौहान एवं रितिका कटारा, कलामंच प्रमुख शिवानी रावत, सह-कला मंच प्रमुख रीता धका, आंदोलन प्रमुख मंजुला भूरिया, छात्रावास प्रमुख अनामिका भाबोर बीएससी संकाय प्रमुख रेशमा मेड़ा, बीए संकाय प्रमुख माधुरी भूरिया को मनोनीत किया गया। इसी प्रकार कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में भावना डावर, सोना सिंगाड़, किरण हरवाल, जानू  बघेल, प्रियंका अमलियार को सम्मिलित किया गया। नवीन पदाधिकारियो को संस्था प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ द्वारा बधाई दी गई। इस अवसर पर परिषद के अंचल घुमरे, आयुष मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: